Azan | अजान के बाद की दुआ
असलामु अलैकुम आज हम अजान और अजान के बाद की दुआ सीखेंगे अजान की सदा जब हमारे कानो से टकराती है तो रब की ओर से फरियाद आती है की ये मेरे बंदे आ कमियाबी की तरफ आ भलाई के तरफ । हम आज अजान का मतलब और पूरी मालूमात बताएँगे। इंशाअल्लाह
अजान क्या है | Azan kya hai
अज़ान एक इस्लाम में बाहोत ही खास और महत्पूर्ण हिस्सा है। जो हर रोज हमे सुनाई देती है , लेकिन हमने कभी अजान को जानने की कोशिश नही की अजान कीव दी जाती है, या अजान क्या है , राजये इलाही मे सजदा सुहु करनेका और भलाई की ओर ले जाने का जरिया है। अजान होते ही मुसलमान लोग इकट्ठा होकर अल्लाह की इबादत करते है।
अजान का मतलब azan meaning in hindi
अजान तो हर रोज दी जाती है पर हम आज अजान का मतलब आपको बताएंगे इंशाल्लाह आप भी एक बार अगर अजान का मतलब समझ गए तो बेशक अजान का एहतराम आपके दिलो मे और बढ़ जायेगा । अजान के हर लफ़्ज़ का मतलब अलग अलग होता है आइए हम तफसीर से जानते है ।
अल्लाहु अकबर –अल्लाह सबसे बड़ा है ।
अशहदु अन् ला इलाहा इल्लल्लाह –मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के काबिल (लायक) नहीं।
अश-हद् अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह –में गवाही देता हूं कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेहि वसल्लम अल्लाह के रसूल हैं।
हय्या ‘अलस्सलाह –आओ इबादत की ओर।
हय्य अलल्फलाह –आओ कामयाबी (सफलता) की तरफ।
अस्सलातु खे मिनन नउम’ (सिर्फ फज़र की नमाज़ में) –नमाज़ नींद से बेहतर है।
अल्लाहु अकबर –अल्लाह सबसे बड़ा है।
ला-इलाहा इल्लल्लाह -अल्लाह के सिवा कोई इबादत (पूजने) के लायक नहीं।
अजान देने का तरीका Azan Ka Tarika
अजान हर मुसलमान दे सकता है अजान देने के लिए पाक और साफ होना जरूरी है और बेहतर है की जो शक्स अजान दे ओ बा वजू हो (वजू किया हो)
Wazu ka tarika (2023) | जाने वजू का सही तरीका
अजान देने का तरीका
- अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर-अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
- अशहदु अन् ला इलाहा इल्लल्लाह-अशहदु अन् ला इलाहा इल्लल्लाह
- अश-हद् अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह-अश-हद् अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह
- हय्या ‘अलस्सलाह-हय्या ‘अलस्सलाह
- हय्य अलल्फलाह-हय्य अलल्फलाह
- अस्सलातु खे मिनन नउम’ -अस्सलातु खे मिनन नउम’ (सिर्फ फज़र की नमाज़ में)
- अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
- ला-इलाहा इल्लल्लाहअल्लाह
( अज़ान हो जाने के बाद तुरंत अजान के बाद की दुआ पढ़ना वाजिब और जरुरी भी है )

Azan in English
Allahu Akbar Allahu Akbar, Allahu Akbar Allahu Akbar.
Ash-hadu anla ilaha illah Allah-Ash-hadu anla ilaha illah Allah.
Ash-hadu anna muhammadar-rasulullah, Ash-hadu anna muhammadar-rasulullah.
Hayya al-s-salah-Hayya al-s-salah.
Hayya a-lal-falah-Hayya a-lal-falah
Allahu akbar, allahu akbar,
La ilaha illa Allah.
( azan ho jane ke baad azan ki dua padhana ham pr vajib or jaruri hai )
अजान कब दी जाती है Azan kab di jati hai
अजान इस्लाम के कुछ खास पलो पे दी जाती है।
- हर रोज नमाज के लिए मस्जिदो मैं 5 वक्त अजान दी जाती है ।
- जुम्मा के खुतबे से पहले जमात के लिए अजान दी जाती है।
- जब कोई मुसलमान घर मे बचा पैदा होता है तब बच्चे के कान मैं अजान दी जाती है ।
- जब इंतकाल हो जाए और उसे दफन करने के बाद उसके कब्र पर अजान दी जाती है ।
अजान की बरकते Azan ki barkate
- जिस जगह पर अजान दी जाए वह खैरो आफियत और भलाई होती है।
- अजान देने से कुदरती आफत और बीमारियां दूर होती है।
- अजान की आवाज जहा तक पहुंचती है वहा से शैतान दूर भागता है।
- जब कोई आफत या तूफान आए तो अजान देने से उसका जोर कम हो जाता है ।
- जब किसी बस्ती या शहर मे कोई वबा दाखिल हो जाए तो शहर के गलियों मैं अजान देने से वबा का असर कम हो जाता है।
अल्लाह पाक ने बे शुमार बरतते और रहमते अजान मैं अता फरमाई है।
अजान के बाद की दुआ azan ke baad ki dua
- अल्लाहुम्मा रब्बा हाजीहिल दावती-त-ताम्मति
- वस्सला तिल कायिमति आती मुहम्मदानिल
- वसिलता वल फ़ज़ीलता वद्दजतल रफ़ीअता
- वब’ असहू मक़ामम महमूदा निल्ल्जी व्’अत्तहू
- वर जुवना शफाअतहु योमल क़ियामती इन्नका
- ला तुखलिफुल मीआद ।
अजान के बाद की दुआ का तर्जुमा
ए अल्लाह। ए परवरदिगार इस पूरी पुकार और कायम होने वाली नमाज़ के रब हज़रत मुहम्मद स.अ. को वसीला और फ़ज़ीलत और बुलंद दर्जा अता फरमा और उनको मक़ामे महमूद में खड़ा कर जिसका तूने उनसे वादा किया और हमें कयामत के दिन उनकी शफाअत से बहरामंद कर। बेशक तू वादा खिलाफी नहीं करता ।
अजान के बाद की दुआ इन इंग्लिश मे। Ajan ke baad ki dua in English
Allahumma rabba hazihid dawwatit taammati wassalatul kaimah aati
muhammadanil waseelata wal fazeelata waddarazata- rrafeeyata wab
ashu makamam mahmooda allazi wa addatuhu warzukana shafaatahu
yaumal qiyamati innaka la tukhliful miyaad!
अजान के वक्त हमे क्या करना चाहिए
- जब अजान हो रही हो तो हमे नमाज के लिए तैयारी करनी चाहिए , या नमाज के लिए मस्जिद का रुख करना चाहिए।
- अजान गौर से सुनना चाहिए और उसका जवाब भी देना चाहिए ।
- अजान खत्म होने के बाद फौरन अजान के बाद की दुआ हमे पढ़नी चाहिए ।
- और हो साखे तो अजान की दुआ पढ़ने के बाद हम अपने हक मे अल्लाह ताला से दुआ मांग सकते है।
अज़ान के वक़्त हमें क्या नहीं करना चाहिए
- अजान के वक़्त हमें शोर नहीं करना चाहिए
- हदीसो मे फ़रमाया है की अजान के वक़्त कोई भी इबादत मक़रूर है ।
- अज़ान जब हो तो हमें अपने सरो को ठक लेना है औरतो को अपने सर खुले नहीं रखना चाहिए ।
- बुलंद आवाज से हमें किसीसे बात नहीं करनी चाहिए ।
Hadees in Hindi
- रसूलुल्लाह सलल्लाहो अलैहि वसलम ने फरमाया की जो शक्स अजान सूने और नमाज के लिए मस्जिद का रुख करे तो उसके हर एक कदम पर एक- एक हजार नेकिया उसके नामे अमाल मे लिखी जाएंगी
- नबिए करीम ने फरमाया जो शक्स 40 दिन तक 5 वक्त की अजान दी फिर अल्लाह ने उसके पिछले सारे गुनाह माफ कर दिए और कायमे महशार मे उसकी जगह सबसे ऊपर होंगी (सुभानल्लाह)
अल्लाह हमे दीनी मालूमात सीखने और सिखाने की तौफीक अता फरमाए । और 5 वक्त की नमाजो का पाबंद बनाए आमीन
FAQs
- अजान कैसे पढ़े ? Azan kaise padhe ?
अजान देने का तरीका
- अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर-अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
- अशहदु अन् ला इलाहा इल्लल्लाह-अशहदु अन् ला इलाहा इल्लल्लाह
- अश-हद् अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह-अश-हद् अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह
- हय्या ‘अलस्सलाह-हय्या ‘अलस्सलाह
- हय्य अलल्फलाह-हय्य अलल्फलाह
- अस्सलातु खे मिनन नउम’ -अस्सलातु खे मिनन नउम’ (सिर्फ फज़र की नमाज़ में)
- अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
- ला-इलाहा इल्लल्लाहअल्लाह
2.अजान कितने बार दी जाती है ? Ajan kitane baar di jati hai ?
अजान दिन मे से 5 बार दी जाती है हर अजान देने का वक्त अलग अलग होता है
3.अजान देने का वक्त क्या है ? Ajan Dene ka time ky hai ?
अजान हर नमाज के 15 या 30 मिनट पहले दी जाती है ।
Kalma in Hindi | Islami kalme aur islam ke 5 Arkan Hindi me
Safar ki dua in hindi || सफर की दुआ
नमाज़ की सूरह हिंदी में | Namaz ki Surah in hindi
Naat ,Naat Sharif Karbala ये बिल यक़ीं हुसैन है
Fatiha ka tarika in Hindi | फातिहा करने का आसान तरीका
Namaz ka tarika In Hindi | नमाज़ का तरीका
सूरह रहमान हिंदी मे | surah rahman