मेरे हुसैन तुझे सलाम | Naat | naat lyrics
असलामु अलैकुम आज हम हुजूर सल्लाहो अलैहि वसल्लम के नवासे हजरते हुसैन अलैहि सलाम पर कुछ नात और सलाम आपकी खिदमत मे पेश कर रह है समात फरमाय सलाम का नाम कुछ इस तरह है मेरे हुसैन तुझे सलाम | Naat | naat lyrics मेरे इस्लामी भाइयो से गुजारिश है की नात या सलाम जब हम पढ़े तो हुजूर पुरनूर सलल्लाहो अलैहि वसलम पर दरूदे पाक का नजराना जरूर पेश करे । नात और सलाम भी एक इबादत का जरिया है ।
मेरे हुसैन तुझे सलाम, अस्सलाम या हुसैन कर लिया नोश जिसने शहादत का जाम
उस हुसैन इब्ने हैदर पे लाखों सलाम मेरे हुसैन तुझे सलाम।
जिसने हक़ कर्बला में अदा कर दिया
अपने नाना का वादा वफ़ा कर दिया
सब कुछ उम्मत की खातिर फ़िदा कर दिया
घर का घर सब सुपुरबेख़ुदा करदिया
उस हुसैन इब्ने हैदर पे लाखों सलाम मेरे हुसैन तुझे सलाम मेरे हुसैन तुझे सलाम
जिसका जन्नत से जोड़ा मंगाया गया
जिसको दोषे नबी पर बिठाया गया
जिसके भाई को ज़हर पिलाया गया
जिसको तीरों से छल्ली कराया गया
उस हुसैन इब्ने हैदर पे लाखों सलाम मेरे हुसैन तुझे सलाम मेरे हुसैन तुझे सलाम
जिसको धोखे से कूफ़े बुलाया गया
जिसको बैठे बिठाये सताया गया
जिसके बच्चों को प्यासा रुलाया गया
जिसकी गर्दन पे खंजर चलाया गया
उस हुसैन इब्ने हैदर पे लाखों सलाम मेरे हुसैन तुझे सलाम मेरे हुसैन तुझे सलाम
कर चूका वो अभी अपनी हुज्जत तमाम
लेके अल्लाह और अपने नाना का नाम
कूफ़ियों को सुनाये खुदा के कलाम
और फ़िदा हो गया शाहे-अली मकाम
उस हुसैन इब्ने हैदर पे लाखों सलाम मेरे हुसैन तुझे सलाम मेरे हुसैन तुझे सलाम
नमाज़ की सूरह हिंदी में | Namaz ki Surah in hindi
मेरे हुसैन तुझे सलाम | Naat | naat lyrics in english
KARBALA NAAT SHARIF
Mere Hussain Tujhe Salam, Assalam Ya Hussain Kar liya Nosh Jis Ne Shahadat Ka Jaam
Us Hussain Ibne Haider Pe Lakhon Salam Mere Hussain Tujhe Salaam
Jisne Haqq Karbala Me Adaa Kar Diya
Apne Nana Ka Wada Wafa Kar Diya
Sab Kuch Ummat Ki Khaatir Fida Kar Diya
Ghar Ka Ghar Sab Supurd e Khuda Kardiya
Us Hussain Ibne Haider Pe Lakho Salaam Mere Hussain Tujhe Salaam Mere Hussain Tujhe Salaam
Jiska Jannat Se Joda Mangaya Gaya
Jisko Doshe Nabi Par Bithaya Gaya
Jiske Bhai Ko Zeher Pilaya Gaya
Jis Ko Teero Se Chalni Karaya Gaya
Us Hussain Ibne Haider Pe Lakhon Salam Mere Hussain Tujhe Salaam Mere Hussain Tujhe Salaam
Jisko Ko Dhoke Se Kufe Bulaya Gaya
Jisko Ko Baithe Bithaye Sataya Gaya
Jisko Ke Bachcho Ko Pyasa Rulaya Gaya
Jiski Ki Garden Pe Khanjar Chalaya Gaya
Us Hussain Ibne Haider Pe Lakho Salaam Mere Hussain Tujhe Salaam Mere Hussain Tujhe Salaam
Kar Chuka Woh Abhi Apni Hujjat Tamam
Le Ke Allah Aur Apne Nana Ka Naam
Kufiyon Ko Sunaye Khuda Ke Kalaam
Aur Fida Hogaya ,Shah e Aali Makaam
Us Hussain Ibne Haider Pe Lakhon Salam Mere Hussain Tujhe Salaam Mere Hussain Tujhe Salaam
Naat ,Naat Sharif Karbala ये बिल यक़ीं हसैन है
HADEES IN HINDI
नबीये करीम सल्ललाहो अलैहि वसलम के नवासे हजरते इमाम हुसैन जब कर्बला के ताप्ती रेत लश्करों के बिच जब जुल्फिकार की तलवार लेके अपने नाना के दिन को बुलंद करने के लिए आये तो ये सदा आ रही थी की
ये बिल-यक़ीं हुसैन है, नबी का नूर-ए- ऐन है हुसैन ही हुसैन है, नबी का नूर-ए- ‘ऐन है
लिबास है फटा हुवा, गुबार में अटा हुवा में तमाम जिस्म-ए-नाज़नीं छिदा हुवा,
कटा हुवा ये कौन जी – वक़ार है ! बला का शह-सवार है ! कि है हज़ारों क़ातिलों के सामने डटा हुवा
ये बिल-यक़ीं हुसैन है, नबी का नूर-ए- ‘ऐन है हुसैन ही हुसैन है, नबी का नूर-ए- ‘ऐन है
अगर मैदाने कर्बला मे हुसैन रज़ियल्लाह ताला नमाज़ अदा करने के लिए तलवार न रोकी होती तो यजीद का नमो निशान इस दुनिया म ख़त्म हो गया होता । अल्लाह हमें भी अपने दिन से मोहबत करने की और नमाज़ पढ़ने की तौफीक आता फरमाए ।
FAQs
1.इमाम हुसैन को किसने मारा और क्यों? imam husain ko kisane mara or kiv ?
ANS : इमाम हुसैन को यजीद ने क़त्ल ( मारा ) किया , किवकी यजीद का कहना था की इम्माम हुसैन यजीद के हैट पे हैट रख क्र उसकी बैत कर ले लेकिन इम्माम हुसैन अपने नाना के दिन की हिफाजत अपने जानो पर की और अपने नाना के दिन को बुलंद किया । कर्बला मे इम्माम हुसैन शहीद कर दिए गए लेकिन इम्माम हुसैन आज भी जिन्दा है । बेशक
2 . कर्बला की जंग मे क्या हुआ था?
इस्लाम की बुनियाद को बचाने में कर्बला में 72 लोग शहीद हो गए, जिनमें दुश्मनों ने 6 महीने के बच्चे अली असगर के गले पर तीन नोक वाला तीर मारा. 13 साल के बच्चे हजरत कासिम को जिन्दा रहते घोड़ों की टापों से रौंद डलवाया और सात साल आठ महीने के बच्चे औन-मोहम्मद के सिर पर तलवार से वार कर शहीद कर दिया
Kalma in Hindi | Islami kalme aur islam ke 5 Arkan Hindi me
Safar ki dua in hindi || सफर की दुआ
नमाज़ की सूरह हिंदी में | Namaz ki Surah in hindi
Naat ,Naat Sharif Karbala ये बिल यक़ीं हुसैन है
Fatiha ka tarika in Hindi | फातिहा करने का आसान तरीका
Namaz ka tarika In Hindi | नमाज़ का तरीका
सूरह रहमान हिंदी मे | surah rahman